Hindi, asked by kopal27, 29 days ago

panchi pe kavita in hindi ​

Answers

Answered by tyagi0157
0

Answer:

fevicon

Poems

पंछी पर कविता

By Rahul Singh Tanwar

Hindi Poems on Birds: नमस्कार दोस्तों, जब हम सुबह उठते हैं और उठते ही पक्षियों की मधुर आवाज सुनाई देती है तो हमारा मन बहुत ही प्रफुलित हो जाता है और हमारे मन एक नई ऊर्जा का प्रवाह होता है। पक्षियों की मनमोहक आवाज से हमारे चारों और का वातावरण शुद्ध और प्रेरणादायक बन जाता है।

Hindi Poems on Birds

आज हम इस पोस्ट में पक्षियों का हिन्दी कविताएँ लेकर आये हैं। ये हिंदी कविताएं प्रसिद्ध कवियों की लोकप्रिय रचनाएँ है। इनमें पक्षियों के सुन्दरता, पक्षियों की स्वतंत्रता, पक्षियों का महत्व आदि का वर्णन मिलेगा। तो आइये पढ़ते है पक्षियों पर सुन्दर कविताएँ (Panchiyon Par Kavita):

पंछी पर कविता – Hindi Poems on Birds

विषय सूची

यह मन पंछी सा

दिशाहीन यह मन पंछी सा

आस की टहनी पर जब बैठा।

जग मकड़ी के जैसे आकर

पंखों पर इक जाल बुन गया।

सूरज की सतरंगी किरणें

ख़्वाव दिखा कर चली गईं।

सांझ ढली, सूरज डूबा

मैं जग के हाथों हार गया।

पक्षी भी रोते हैं

उसके दोस्त ने उसे समझाया

मत रो, फफक-फफककर मत रो

पक्षी क्या कभी रोते हैं?

उसने जवाब दिया, तो क्या मैं पक्षी हूँ?

फिर उसने कुछ रूककर कहा-

लेकिन तुझे क्या पता…

Answered by Daljeetkaur0698
0

Answer:

I hope it helps your my friend

Attachments:
Similar questions