Hindi, asked by anshulsharma6496, 9 months ago

Panchvatik yashoda rachna kiski hai

Answers

Answered by bnsskr1973
0

Answer:

I think maithili sharan gupt.

Answered by Rameshjangid
0

" पंचवटी - यशोदा" की रचना मैथिलीशरण गुप्त द्वारा की गई है।

इस रचना की विशेषताएँ : -

  • "पंचवटी" नाम पंच शब्द से बना है जिसका अर्थ है पांच और वटी का अर्थ है बरगद का पेड़।
  • यह वह स्थान है जहां सीता माता का गुम्फ या सीता माता की गुफा स्थित है।
  • जैसा कि पंचवटी को हम सब जानते हैं यह हमारे इतिहास का अभिन्न भाग है।पंचवटी नासिक जिला महाराष्ट्र में गोदावरी नदी के निकट स्थित एक प्रसिद्ध पौराणिक स्थान है।
  • इस स्थान पर भगवान श्री राम अपने अनुज लक्ष्मण और अपनी पत्नी माता सीता सहित अपने वनवास काल में काफी दिनों तक रहे थे। और यहीं से वह लंका के राजा रावण ने माता सीता का हरण भी किया था।
  • इसी स्थान पर लक्ष्मण ने शूर्पणखा के नाक और कान भी काट लिए थे।
  • इसी कारण पंचवटी हिंदुओं का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान है।
  • यहां 12 साल में एक बार लगने वाला कुंभ का मेला भी आयोजित होता है।

For more questions

https://brainly.in/question/39798640

https://brainly.in/question/38662795

#SPJ6

Similar questions