Hindi, asked by venisha86, 5 months ago

Pandooba Jahaj

____के नौजवान हॉलैंड में अपने काम के प्रति धुन थी|

a. पच्चीस वर्ष
b. तीस वर्ष
c. पंद्रह वर्ष
d. बीस वर्ष​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ तीस वर्ष

✎...  ...तीस वर्ष... के नौजवान हॉलैंड में अपने काम के प्रति धुन थी|

हॉलैंड एक उत्साही नौजवान था। जिसने पनडुब्बा जहाज बनाने की ठान ली। हॉलैंड ने सबसे पहले पनडुब्बी जहाज बनाने की कल्पना की। उसने रात रात भर सोच विचार कर अपनी कल्पना के अनुसार एक नक्शा तैयार किया। उसने कई बार प्रयास किए लेकिन बार-बार असफलता मिलने पर भी उसका उत्साह कम नहीं हुआ। अंततः 1898 ईस्वी में उसको सफलता मिली, और उसने 54 फीट लंबा 11.5 फीट मोटा तथा 70 टन भारी पनडुब्बा जहाज था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions