Hindi, asked by rani129968, 1 year ago

Pani Ki Tuti pipeline badalne ki Suchna dete Hue Delhi Jal Board ke Adhikari ko Patra likhe Hindi mai​

Answers

Answered by dualadmire
300

परीक्षा भवन

(शहर का नाम)

दिनांक: 1 अगस्त 2019

जल प्रबंधक

दिल्ली जल बोर्ड

माननीय महोदय

मैं ______मौहल्ले का वासी हूँ और मेरा मौहल्ला आपने जल वितरण क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस पत्र के ज़रिए मैं आपका ध्यान हमारे मौहल्ले की टूटी हुई पानी की पाईप की समस्या की ओर लाना चाहता हूँ।

गत दो हफ्तों से हमारे मौहल्ले में पानी सप्लाई करने वाली पाईप से खराब पानी सप्लाई हो रहा है। पानी इतना खराब आता है की ना तो यह घर के किसी भी काम के लिए इसे इस्तेमाल करना ठीक रहता है और पीने के लिए तो बिल्कुल ही उपयुक्त नहीं है। इस समस्या से मौहल्ले के सभी लोग परेशान हैं और ऐसा प्रतीत होता है की पाईप लाईन टूटी हुई है।

आशा करता हूँ की आप इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करेंगे। आपकी अति कृपा होगी।

आपका आभारी

क•ख•ग•

Similar questions