Hindi, asked by gurmangrewal2346, 1 year ago

Pankaj me kaun sa samas hai

Answers

Answered by Punnu11
17
bahuvriya samaas Pankaj means in pankh
Answered by bhatiamona
58

'पंकज' शब्द में कौन-सा समास है|

समास:  जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को समास कहते हैं।  

'पंकज' शब्द में बहुव्रीहि समास होता है |

बहुव्रीहि समास

वह समास होता है जिसमें दोनों पद अप्रधान हों तथा दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं, उसमें 'बहुव्रीहि समास' होता है। बहुव्रीहि समास के अंतर्गत शब्द का विग्रह करने पर नया शब्द बनता है या नया नाम सामने आता है ।

'पंकज' = (पंक में पैदा हो जो (कमल)

Similar questions