Hindi, asked by asaddarakhshan374, 11 months ago

Panth ki pehchaan full explanation

Answers

Answered by SAMITVINKARE
1
पथ की पहचान


पूर्व चलने के बटोही बाट की पहचान कर ले।

पुस्तकों में है नही 


छापी गई इसकी कहानी

हाल इसका ज्ञात होता 

है न औरों की ज़बानी


अनगिनत राही गए 


इस राह से उनका पता क्या

पर गए कुछ लोग इस पर 

छोड पैरौं की निशानी


यह निशानी मूक होकर 


भी बहुत कुछ बोलती है

खोल इसका अर्थ पंथी 

पंथ का अनुमान कर ले।


पूर्व चलने के बटोही बाट की पहचान कर ले।


यह बुरा है या कि अच्छा


व्यर्थ दिन इस पर बिताना

अब असंभव छोड़ यह पथ

दूसरे पर पग बढ़ाना


तू इसे अच्छा समझ


यात्रा सरल इससे बनेगी

सोंच मत केवल तुझे ही

यह पड़ा मन में बिठाना


हर सफल पंथी यही


विश्वास ले इस पर बढ़ा है

तू इसी पर आज अपने

चित का अवधान कर ले।


पूर्व चलने के बटोही बाट की पहचान करले।

है अनिश्चित किस जगह पर


सरित गिरि गहवर मिलेंगें

है अनिश्चित किस जगह पर

बाग बन सुंदर मिलेंगे।


किस जगह यात्रा खतम हो


जाएगी यह भी अनिश्चित

है अनिश्चित कब सुमन कब

कंटकों के शर मिलेंगे


कौन सहसा छूट जाएँगे


मिलेंगे कौन सहसा

आ पड़े कुछ भी रुकेगा

तू न ऐसी आन कर ले।


पूर्व चलने के बटोही बाट की पहचान कर ले।

~हरिवंशराय बच्चन


Similar questions