Par updesh kushal bahutare anuched in hindi
Answers
पर उपदेश कुशल बहुतेरे
December 14, 2013 NibandhLekhak
दूसरों को उपदेश देने में तो बहुत लोग कुशल होते हैं पर स्यवं उनका पालन करने वाले बहुत कम I अपने प्रतिदिन के जीवन में अनेक ऐसे व्यक्तियों से हमारा सामना होता है जो हमें कुछ न कुछ सलाह दिया करते हैं I चाहे वह बातचीत के रूप में हो या मंच पर खड़े होकर भाषण के रूप में I पर ऐसे उपदेशों का प्रभाव तभी पड़ता है जब व्यक्ति स्यवं भी उनका पालन करता हो I उपदेशक द्वारा कही गयी बातों का अनुसरण अन्य व्यक्ति तभी आनंदपूर्वक करेंगे, जब वह स्यवं भी उसे आचरण में लाता हो I उपदेश देने के लिए तो सभी तैयार रहते हैं परंतु जब तक वह जीवनानुभवों से न जुड़ा हो तब तक उसका प्रभाव नही पड़ताI
मेघनाद वध के समय रावण द्वारा दिए गये नीति के उपदेशों के संबंध में तुलसीदास जी ने यह पंक्ति कही थी I उसके कथन निरर्थक थे क्योंकि रावण स्यवं उनका पालन नहीं करता था I यदि मनुष्य अपने जीवन में भी उन उपदेशों को उतारे और अपने उदाहरण के माध्यम से दूसरों को शिक्षा दे तो वह
Answer:
hey... hii Now tell me what happened
i would be waiting