परिच्छेद में आए शब्द युग्म ढूॅढकर लिखिए :
गो. प्रसाद : (बीच में ही) यह बातदूसरी है बाबू रामस्वरूप. मैने आपसे पहले भी कहा था, लड़की का खूबसूरत होना
निसहज्ञायत जरुरी है और जायचा(जन्म पत्र) तो मिल ही गया होगा ।
रामस्वरूप : जी, जायचे का मिलना क्या मुश्किल बात है । ठाकूर जी के चरणों में रख दिया । बस, खुद-ब-खुद
मूला हुआ समाझिए । (शंकर भी हँसता है, मगर गोपाल प्रसाद गंभीर हो जाते है)
गो. प्रसाद : लडकियों को अधिक पढनेकी जरुरत नहीं है । सिलाई-पुराई कर लें बस ।
रामस्वरुप : हैं-हैं ( मेज को एक तरफ सरका देते हैं । फिर अंदर से दरवाजे की तरफ मुँह कर जरा जोर से) अरे,
जरा पान भिजवा देना..( उमा पान की तश्तरी अपने पिता को देती है । उस समय उसका चेहरा ऊपर
उठ जाता है, और नाक पर रखा हुआ सुनहरी रोमवाला चश्मा दिखता है । बाँप- बेटे चौक उठते है।
गो. प्रसाद और शंकर: (एक साथ) चश्मा ।।।
रामस्वरूप: (जरा सकपकाकर) जी, वह तो... वह.... पिछले महीने ही इसकी आँखे दुखने लग गई थीं, तो कुछ
दिनों के लिए चश्मा लगाना पड रहा है।
Answers
Answered by
0
Answer:
idggdeydgxgkvjhod8yr936etfhkjxvj ofht8edyivkdcbm
Similar questions