Hindi, asked by parthmhaisdhune, 7 hours ago

परिच्छेद पढकर दि गयी सूचना अनुसार कृती किजीये (गद्य)

इस गाँव से करीबी कस्बे की दूरी तीन दिन की थी गाँव में खेती की जमीन तो थी पर कभी अच्छा बीज नहीं मिलता तो कभी खाद नहीं मिलती। खोए हुए आदमी ने गाँववालों को प्रेरित किया कि वे गाँव में ही अच्छे बीज और जैविक खाद की दुकान खोल लें वह खुद लोगों के खेत में मेहनत करता, खेती-बाड़ी में उनकी मदद करता। गाँववाले। खूब परिश्रम करने लगे। उसकी मदद गाँववालों के लिए खुशहाली ले आई। गाँव का तालाब मछलियों से भर गया। गाँव के पेड़ फल से लद गए। खेतों में फसले लहलहाने लगी। मौस्त्रा अच्छा बना रहा। गाँववालों ने इन सबका श्रेय खोए हुए आदमी को दिया। उन्हें लगा जैसे उसकी उपस्थिति में बरकत थी। धीरे-धीरे वह पूरे इलाके में लोकप्रिय हो गया। पड़ोस के अन्य गांवों के लोग भी उसके प्रशंसक बन गए। शुरू-शुरू मे कुछ लोग उसे प्रश्नवाचक निगाहों से देखते पर खोए आदमी का चेहरा इतना विश्वसनीय और उसका व्यवहार इतना सरल और सहल था कि धीरे-धीरे उसके आलोचक भी उसके प्रशंसकों में बदल गए लोगों को लगता था कि सके पास कोई जादुई शक्ति है जिससे वह आसानी से समस्याओं के हल ढूँढ लेता है। हालांकि खोए हुए आदमी ने हमेशा इस बात का खंडन किया। वह हर सफलता को गाँववालों के कठिन परिश्रम का परिणाम बताता था ।

खोए हुए आदमी के अनुसार सफलता का मंत्र है -

(क) गाँववालों के विश्वसनीय व्यवहार में हैं। (ख) गाँववालों के सहज और सरल व्यवहार के परिणाम में है।

(ग) गाँववालों के कठिन परिश्रम के परिणाम में छिपा है।​

Answers

Answered by minediamindgamer
0

(क) This is the answer brother

Similar questions