परागण क्रिया निषेचन से किस प्रकार भिन्न है
Answers
Answered by
10
परागण (Pollination) एवं निषेचन (Fertilization) में भिन्नता
परागण (Pollination)
- परागकणों (Pollengrains) का एक पुष्प के परागकोश से उसी पौधे के किसी अन्य पुष्प अथवा उसी जाति के अन्य पौधे के पुष्प की वर्तिकाग्र (stigma) पर पहुँचना ,परागण कहलाता है ।
- यह क्रिया निषेचन से पहले होती है ।
- इस क्रिया को पूर्ण करने में किसी न किसी बाहरी माध्यम जैसे -कीट ,जल ,वायु आदि की आवश्यकता होती है ।
- यह क्रिया पुष्प के बाह्य भाग में संपन्न होती है अतः यह बाह्य क्रिया है ।
निषेचन (Fertilization)
- बीजाण्ड (Ovule) में स्थित भ्रूणकोश (Embryosac) में अण्डकोशिका (egg cell) तथा नर युग्मक के संलयन को निषेचन कहते है ।
- यह क्रिया परागण के बाद होती है ।
- इस क्रिया में बाहरी माध्यम प्रयोग में नहीं आता है ।
- यह क्रिया पुष्प के भीतर होती है अतः यह आन्तरिक क्रिया है ।
Similar questions