Science, asked by lalitkumar30329, 5 months ago

परागण क्रिया निषेचन से किस प्रकार भिन्न है​

Answers

Answered by Anonymous
10

\huge\underline{\overline{\mid{\bold{\blue{\mathcal{ANSWER}}\mid}}}}

परागण (Pollination) एवं निषेचन (Fertilization) में भिन्नता

परागण (Pollination)

  1. परागकणों (Pollengrains) का एक पुष्प के परागकोश से उसी पौधे के किसी अन्य पुष्प अथवा उसी जाति के अन्य पौधे के पुष्प की वर्तिकाग्र (stigma) पर पहुँचना ,परागण कहलाता है ।
  2. यह क्रिया निषेचन से पहले होती है ।
  3. इस क्रिया को पूर्ण करने में किसी न किसी बाहरी माध्यम जैसे -कीट ,जल ,वायु आदि की आवश्यकता होती है ।
  4. यह क्रिया पुष्प के बाह्य भाग में संपन्न होती है अतः यह बाह्य क्रिया है ।

निषेचन (Fertilization)

  1. बीजाण्ड (Ovule) में स्थित भ्रूणकोश (Embryosac) में अण्डकोशिका (egg cell) तथा नर युग्मक के संलयन को निषेचन कहते है ।
  2. यह क्रिया परागण के बाद होती है ।
  3. इस क्रिया में बाहरी माध्यम प्रयोग में नहीं आता है ।
  4. यह क्रिया पुष्प के भीतर होती है अतः यह आन्तरिक क्रिया है ।
Similar questions