Hindi, asked by gujjarlaxmip50, 2 months ago

परीक्षा की तैयारी को लेकर दो मित्रों के बीच में संवाद​

Answers

Answered by nehabhosale454
9

चंदन- समीर! कहाँ जा रहे हो?

समीर- निशांत के पास जा रहा हूँ। तुम यहाँ क्या कर रहे हो? पढ़ाई नहीं करनी है। तीन दिन बाद परीक्षाएँ हैं।

चंदन- मम्मी ने नीला अांटी को यह सामान देना भेजा है। उसे देने आया हूँ। मैं अपनी सारी तैयारी पूरी कर चूका हूँ। अब बस अभ्यास करना बाकी है। उसे शाम को कर लूँगा।

समीर- तुमने सारी तैयारी कर ली। यह कैसे कर लिया भाई? मेरी तो अभी पढ़ाई ही समाप्त नहीं हुई है।

चंदन- भाई इसलिए कहता था कि समय सारणी बना लो। समय सारणी से पढ़ाई करना आसान हो जाता है। उसके अनुसार पढ़ने से मेरी पढ़ाई भी पूरी हो गई है और अभ्यास के लिए भी पूरा समय मिल गया है। तुम्हें भी यही करना चाहिए था।

समीर- भाई यह तरीका मुझे भी बताना। अब तो इसके लिए समय नहीं है। परीक्षा समाप्त होते ही मैं तुम्हारे पास आऊँगा।

चंदन- ठीक है। अभी चलता हूँ। फिर मिलते हैं।

समीर- बॉय।

Answered by sanjaygupta35122
0

hope \: it \: helps

Attachments:
Similar questions