परीक्षा की तैयारी के संबंध में बताते हुए पिता को पत्र
Answers
Answer:
परीक्षा की तैयारी के संबंध में
बताते हुए पिता को पत्र
पूज्य पिताजी
सादर प्रणाम ।
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं कि आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । दरअसल पास पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरा एग्जाम 15 दिन में बात से है । और मैंने इसकी पूरी तैयारी कर ली है । मैंने सभी सब्जेक्टो को बहुत अच्छे से पढ़ा है , सिलेबस के अनुसार ही सारे काम किए हैं । पर ट्यूशन भी बहुत अच्छे से की है । विद्यालय में सभी कक्षाएं को बने उपस्थिति दी है । इसलिए मेरा कोई भी विषय में कुछ भी अधूरा नहीं बचा है । मैंने सब कुछ पूरा कर लिया है । मैं अब अपनी परीक्षा के लिए तैयार हूं , यही बात बताने के लिए आपको पत्र लिखा ।
आपका पुत्र
नेतन
#AnswerWithQuality
#BAL
Explanation:
Answer:
परीक्षा की तैयारी के संबंध में
बताते हुए पिता को पत्र
पूज्य पिताजी
सादर प्रणाम ।
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं कि आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । दरअसल पास पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरा एग्जाम 15 दिन में बात से है । और मैंने इसकी पूरी तैयारी कर ली है । मैंने सभी सब्जेक्टो को बहुत अच्छे से पढ़ा है , सिलेबस के अनुसार ही सारे काम किए हैं । पर ट्यूशन भी बहुत अच्छे से की है । विद्यालय में सभी कक्षाएं को बने उपस्थिति दी है । इसलिए मेरा कोई भी विषय में कुछ भी अधूरा नहीं बचा है । मैंने सब कुछ पूरा कर लिया है । मैं अब अपनी परीक्षा के लिए तैयार हूं , यही बात बताने के लिए आपको पत्र लिखा ।
आपका पुत्र
Jatin verma......