Hindi, asked by pandyapankaj51, 10 months ago


(२) परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में मैं दो मित्रों की बातचीत पर संवाद लिखिया​

Answers

Answered by good51
3

मित्र!

आपके दिए गए विषय पर संवाद लेखन इस प्रकार है-

चंदन- समीर! कहाँ जा रहे हो?

समीर- निशांत के पास जा रहा हूँ। तुम यहाँ क्या कर रहे हो? पढ़ाई नहीं करनी है। तीन दिन बाद परीक्षाएँ हैं।

चंदन- मम्मी ने नीला अांटी को यह सामान देना भेजा है। उसे देने आया हूँ। मैं अपनी सारी तैयारी पूरी कर चूका हूँ। अब बस अभ्यास करना बाकी है। उसे शाम को कर लूँगा।

समीर- तुमने सारी तैयारी कर ली। यह कैसे कर लिया भाई? मेरी तो अभी पढ़ाई ही समाप्त नहीं हुई है।

चंदन- भाई इसलिए कहता था कि समय सारणी बना लो। समय सारणी से पढ़ाई करना आसान हो जाता है। उसके अनुसार पढ़ने से मेरी पढ़ाई भी पूरी हो गई है और अभ्यास के लिए भी पूरा समय मिल गया है। तुम्हें भी यही करना चाहिए था।

समीर- भाई यह तरीका मुझे भी बताना। अब तो इसके लिए समय नहीं है। परीक्षा समाप्त होते ही मैं तुम्हारे पास आऊँगा।

चंदन- ठीक है। अभी चलता हूँ। फिर मिलते हैं।

Similar questions