परीक्षा के दिनों में नगर में हो रहे शोरगुल के लिए पत्र लिखे
Answers
ANSWER. .....
shorgul पर रोक लगाने के लिए पत्र
Letter for restriction on the use of loud speakers
सेवा में ,
संपादक महोदय ,
दैनिक जागरण ,
२५,विकास नगर , लखनऊ
विषय - shorgul पर लगाम
महोदय ,
आपके दैनिक समाचार पत्र द्वारा मैं स्थानीय प्रशासन को यह सूचित करना चाहता हूँकी आज कल हमारे मोहल्ले में लाऊड स्पीकरों का शोर बहुत बढ़ गया है। दो विभिन्न सम्प्रदायों के पूजा स्थलों से सुबह चार बजे रात ग्यारह बजे तक अबाध गति से ऊँची आवाज में लाउड स्पीकर बजते रहते हैं। ऐसा लगता है जैसे वे ऊँची आवाज का मुकाबला कर रहे हैं।इसके साथ ही कभी मंगलवार तो कभी शनिवार को कीर्तन - भजन होते रहते हैं।
इन दिनों विद्यार्थियों की परीक्षाएँ नजदीक हैं। ऐसे समय में लाउडस्पीकरों का कानफोड़ शोर सभी अध्ययन शील लोगों और विद्यार्थियों की पढ़ाई में बहुत बाधा दाल रहा है।ऐसा करना सार्वजानिक हित के विरुद्ध तथा गैरकानूनी है।मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से लखनऊ पुलिस तथा सम्बंधित विभाग का ध्यान इस अव्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ और आशा करता हूँ कि इस शोरगुल को रुकवाने का तुरंत उपाय करें।
सधन्यवाद
भवदीय
रजनीश सिंह
२४, महात्मा गांधी मार्ग ,
लखनऊ - ७५।
दिनाँक - १२/०१/२०१८
PLEASE give me brainilest mark
Search on google.com you get answer i sent answer on Google