परीक्षा में अच्छे अंक न ला पानेवाले छात्र के अभिभावक और अध्यापक के बीच बातचीत लिखिए। Sanvad lakhen
Answers
Answer:
विद्यार्थी : नमस्ते शिक्षक।
शिक्षक : नमस्ते रवि कहो पढ़ाई कैसी चल रही है ? विद्यार्थी : वैसे तो पढ़ाई ठीक ही चल रही है पर ...
शिक्षक : पर क्या रवि । खुल कर बताओ।
विद्यार्थी : सर मैं आप से यह जानना चाहता था कि यदि अच्छे अंक
पाने हो तो किस प्रकार पढ़ाई करनी चाहिए ?
शिक्षक : रवि मैं बहुत खुश हुआ कि आप अपनी पढ़ाई को गंभीरता
से ले रहे हो।
शिक्षक : देखो रवि अच्छे अंक लाने के लिए कोई शार्टकट नहीं
होता।
विद्यार्थी : जी सर ।
Explanation:
आशा है आपको ये अच्छा लगा हो।
परीक्षा में अच्छे अंक न ला पानेवाले छात्र के अभिभावक और अध्यापक के बीच बातचीत निम्न प्रकार से लिखी गई है।
आकाश के पिताजी : नमस्ते अध्यापक जी।
शिक्षक : नमस्ते, आइए बैठिए।
आकाश के पिताजी : अध्यापक जी, आपने हमें बुलाया।
शिक्षक: हां , जी मुझे आपसे आपके बेटे आकाश के संदर्भ में बात करनी है।
आकाश के पिताजी : क्यों क्या हुआ , आकाश पढ़ाई ठीक से तो कर रहा है ना?
शिक्षक : वहीं तो मै आपसे पूछ रहा हूं, इस सत्र की परीक्षा में उसके अंक बहुत कम आए है, गणित व मराठी में तो वह फेल हो गया है।
आकाश के पिताजी : हां , गणित के लिए तो वह बता रहा था कि परीक्षा अच्छी तरह से नहीं से पाया । मराठी की परीक्षा के दिन वह बीमार पढ़ गया था।
शिक्षक : उसकी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आप घर पर भी उसे पढ़ाइए।
आकाश के पिताजी : क्या उसे एक्स्ट्रा ट्यूशन दिलवाई जाए।
शिक्षक : अब ये आप देखिए, यदि इस बार की यूनिट टेस्ट में मार्क्स अच्छे नहीं आए तो उसके सारे वर्ष की मेहनत व्यर्थ जाएगी व वह अनुत्तीर्ण हो जाएगा।
आकाश के पिताजी : जी ठीक है ,अब आपको शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। धन्यवाद।
शिक्षक : जी धन्यवाद।
#SPJ 2
इसी प्रकार के अन्य प्रश्नों के लिए :
https://brainly.in/question/660811
https://brainly.in/question/7578586