परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए मित्र को पुनः उत्साहपूर्वक पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए पत्र लिखिए
Answer and no spamming
Answers
परीक्षा भवन,
दिल्ली।
दिनांक : 05 मार्च, 2019
प्रिय मित्र,
मधुर प्यार!
तुम्हारी असफलता का समाचार जानकर अत्यंत दुःख हुआ है। लेकिन मित्र इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि आप टाइफाइड हो जाने के कारण स्कूल से काफी दिनों तक अनुपस्थित रहे हो। मित्र, घबराने की कोई भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि असफलता के बाद ही शानदार सफलता की प्राप्ति होती है। अब मन लगाकर पढ़ाई करना शुरू कर दो तथा उत्साहपूर्वक परीक्षा देना। कठोर परिश्रम करके प्रथम आना। माता जी एवं पिता जी को मेरी नमस्ते कहना तथा प्रेमा को प्यार।
तुम्हारा मित्र,
प्रयाग
ʰᵒᵖᵉ ⁱᵗ ʰᵉˡᵖˢ ᵘʰ
परीक्षा भवन,
दिल्ली।
दिनांक : 05 मार्च, 2019
प्रिय मित्र,
मधुर प्यार!
तुम्हारी असफलता का समाचार जानकर अत्यंत दुःख हुआ है। लेकिन मित्र इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि आप टाइफाइड हो जाने के कारण स्कूल से काफी दिनों तक अनुपस्थित रहे हो। मित्र, घबराने की कोई भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि असफलता के बाद ही शानदार सफलता की प्राप्ति होती है। अब मन लगाकर पढ़ाई करना शुरू कर दो तथा उत्साहपूर्वक परीक्षा देना। कठोर परिश्रम करके प्रथम आना। माता जी एवं पिता जी को मेरी नमस्ते कहना तथा प्रेमा को प्यार।
तुम्हारा मित्र,
प्रयाग