परीक्षा में पथम आने पर अपनी बहन को एक बधाई पत्र लिखिए
Answers
Answered by
7
परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई पत्र
५ , मकान नम्बर
रोहिणी
नयी दिल्ली
दिनांक -२/५/२०२०
प्रिय राधा ,
मैं यहाँ सकुशल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां ठीक होंगी । आज ही मुझे पिताजी का पत्र मिला, जिसमें उन्होंने लिखा था कि तुमने अपनी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुझे यह जानकर आपार प्रसन्ता हुए की तुमने परीक्षा में प्रथम स्थान ले कर पुरे परिवार का नाम रोशन किया किया है। मैं तुम्हे इसके लिए बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ की तुम आगे भी ऐसे ही आगे बढ़ती रहोगी।
घर पर सबको मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा भाई,
राम कुमार
Similar questions