Hindi, asked by babulalgoyal8461, 4 months ago

परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपलब्ध में बधाई देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखो​

Answers

Answered by ombhagwat92
4

Explanation:

___________

___________ (मित्र का पता)।

तिथि: ___________

प्रिय मित्र ___________ (मित्र का नाम),

नमस्कार।

हम सब यहां पर सकुशल हैं और भगवान से आप सब की कुशलता के लिए प्रार्थना करते हैं। सबसे पहले तुम्हें परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बहुत बहुत बधाई।

तुम्हारा परीक्षा परिणाम _______ (समाचार) पत्र में देख कर पता चला कि तुम बहुत अच्छे अंक ले कर पास हुए हो। मुझे और मेरे परिवार वालों को बहुत प्रसन्नता हुई। उन सब की तरफ़ से भी बहुत बहुत बधाई।

अब आगे क्या सोचा है? कहां दाखिला लेना है? ज़रा मुझे भी इस बारे में जरूर बताना। घर में बाकी सब को यथायोग्य आदर सत्कार और नमस्कार।

तुम्हारा मित्र

__________ (नाम)

Similar questions