Hindi, asked by Tiyasha2516, 10 months ago

परा-लखना
अपने जन्मदिन के
शुभ अवसर पर आपने पर्यावरण
का ध्यान रखते
हुए एक
पौधा लगाया तथा उसकी
देखभालू करने की जिम्मेदारी भीली | इसक
काम की चर्चा करते हुए अपने घनिष्ठ मित्र को
पत्र लिखकर प्रोत्साहित करें।​

Answers

Answered by akulshrestha15
2

Explanation:

97, केसिया टाउन

आगरा

दिनांक- 26/4/2020

प्रिय मित्र घनिष्ठ,

आशा करती हूँ कि तुम अपने परिवार सहित ठीक होंगे । अब भला तुम तो मेरे जन्मदिन पर आये नहीं, मैं जानती हूँ तूम अपनी माँ की तबीयत खराब होने के कारण नहीं आ पाये। पर मैंने अपने जन्मदिन पर क्या-क्या किया मैं तुम्हें इस पत्र के द्वारा बताउंगी । मैंने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने पयावरण का ध्यान रखते हुए एक पौधा लगाया तथा उसकी देखभाल भी की । मुझे यह काम करते देख मेरे माता पिता बहुत प्रसन्न हुए ।

अगली बार जब तुम मेरे घर आओगे तब मैं तुम्हें वो पौधा ज़रूर दिखाउंगी।

तुम्हारी मित्र

कखग

Hello , I hope you understand this letter .

please follow me ok.

Similar questions