Hindi, asked by anjali6044, 1 year ago

‘परिमाणवाचक विशेषण' का उदाहरण है: -
(A) दस लीटर दूध
| (B) दो दर्जन केले
| (C), एक हजार पेड़
D) दस विद्यार्थी /​

Answers

Answered by vijeta0706
3

Answer:

A)das litre doodh

Explanation:

It is a quantity of milk

Answered by Rameshjangid
0

परिमाणवाचक विशेषण का सही उदाहरण है : - (A) दस लीटर दूध

  • दस लीटर दूध एक परिमाण वाचक विशेषण है क्योंकि इसमें दूध की मात्रा का बोध होता है l

परिमाणवाचक विशेषण : वे विशेषण शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की मात्रा, उनके परिमाण, नाप या तौल का बोध करवाते हैं उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं। परिमाणवाचक विशेषण में वे शब्द आते हैं जिन की मात्रा हम तोल कर पता लगाते हैं l जैसे : दो किलो चीनी, 3 किलो तेल, थोड़े फल, एक लीटर दूध, एक तोला सोना, थोड़ा आटा आदि।

विशेषण : वे शब्द शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं उन्हें विशेषण कहते हैं l

विशेषण के चार भेद हैं :

  1. गुणवाचक विशेषण
  2. संख्यावाचक विशेषण
  3. परिणामवाचक विशेषण
  4. संकेतवाचक विशेषण

अन्य विकल्पों की जानकारी

(B) दो दर्जन केले - इसमें संख्या का बोध हो रहा है इसीलिए इसमें संख्यावाचक विशेषण है l

(C) एक हजार पेड़ - इसमें भी संख्या का बोध हो रहा है इसीलिए यह एक संख्यावाचक विशेषण है l

(D) दस विद्यार्थी - इसमें भी संख्या का बोध हो रहा है इसीलिए, संख्यावाचक विशेषण है l

For more questions

https://brainly.in/question/17226124

https://brainly.in/question/43604542

#SPJ6

Similar questions