।। १)
) परिणाम लिखिए :
कलियुग का आगमन..................
Attachments:

Answers
Answered by
6
Answer:
the answer is (3)
please give me marks as a brainilists
Explanation:
please give me marks as a brainilists
the answer is (3)
Answered by
0
i) कलियुग का आगमन होने के परिणामस्वरूप धर्म का पलायन हो गया है।
ii) निम्न अर्थ को स्पष्ट करने वाली पंक्ति : जिमि कपूत के उपजे, कुल सद्धर्म नसाहिं ॥
२) तद्धित शब्द :
१) चतुर - चतुराई
२) विविध - विविधता
- वे प्रत्यय जो संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण शब्दों के अतिरिक्त अन्य शब्दों में जुड़ते हैं, तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं। तद्धित प्रत्यय से बने शब्द तद्धितान्त शब्द कहलाते हैं।
- यह काव्यांश कवि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित बरषहिं जलद से लिया गया है ।
- कवि कहते हैं कि चतुर किसान अपनी फसल के भूसे को फेंक रहे हैं। इसे देखकर ऐसा लगता है मानो विद्वान लोग मोह, मान और अभिमान का त्याग कर रहे हों।
- चकवा पक्षी बरसात के दिनों में कहीं दिखाई नहीं देता। ऐसा लगता है जैसे कलियुग में धर्म का प्रवास हो गया हो। यह पृथ्वी अनेक प्रकार के जीवों से भरी पड़ी है। अच्छे राजा के राज्य में जैसे-जैसे प्रजा का विकास होता है, वैसे-वैसे वह सुन्दर होता जा रहा है।
- इधर-उधर बहुत से यात्री थक कर ऐसे ही रुक जाते हैं, जैसे मनुष्य को ज्ञान होने पर इन्द्रियाँ शिथिल हो जाती हैं और वासना की ओर जाना बन्द कर देती हैं।
For more questions
https://brainly.in/question/38655460
https://brainly.in/question/10827737
#SPJ3
Similar questions