Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

(२) परिणाम लिखिए :
सितारों का छिपना -
तुम्हारा गीतों को स्वर देना -

Answers

Answered by shailajavyas
8
सितारों का छिपना - जापानी लोकप्रिय काव्य-विधा हाइकु विश्व की सबसे छोटी कविता के अंतर्गत कवि 'विकास परिहार' ने व्यक्तिगत कुंठा से बाहर निकलने के लिए प्रेरणा दी है |  सितारों के बादलों में छिपने का परिणाम ये हुआ है कि आकाश सूना हो गया है |{ कवि का तात्पर्य यही है कि मनुष्य को हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करना चाहिए | निराशारुपी बादलोंं की ओट तो सितारों के टिमटिमाने को भी छिपा देती है | सितारों का टिमटिमाना आशारुपी दीपक केे समान है | }
तुम्हारा गीतों को स्वर देना --- कवि ने इसका परिणाम ये दर्शाया है कि जिन गीतों को तुमने गाया उनके स्वर अमर हो गये है | {"मन " नामक इस हाइकु काव्य - विधा मे कवि ने समस्याओं को प्रसन्नतापूूर्वक सुलझाने की सलाह दी है | जो दुखों से लड़कर खुश रहना जानता है उसका यश ही इस संंसार मेे फैलता है | इस पंंक्ति का यही तात्पर्य है | }
Answered by ayushipmr34
1

Answer:

please refer to the attached picture

hope it helps you

Attachments:
Similar questions