Hindi, asked by rsabhasoni49, 3 months ago

पर्णपाती एवं सदाबहार वनों की विशेषताएं​

Answers

Answered by itzPapaKaHelicopter
3

सदाबहार वनों की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

  • यह वन उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं जहाँ 200 सेमी. से अधिक वर्षा होती है।

  • इनके वृक्षों में पतझड़ होने का कोई समय निश्चित नहीं होता अतः यह वन साल भर हरे भरे रहते हैं।

  • इन वनों में पाए जाने वाले व्यापारिक महत्व के वृक्ष आबनूस, रोसवुड, रबड़ आदि हैं।

पर्णपाती वनों की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

  • यह वन उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं जहां 70 सेमी. से 200 सेमी. तक वर्षा होती है।

  • इस प्रकार के वनों के वृक्ष शुष्क ग्रीष्म ऋतु में लगभग छः से आठ सप्ताह के लिए अपनी पत्तियाँ गिरा देते हैं।

  • इन वनों में पाए जाने व्यापारिक महत्व के वृक्ष बाँस, साल, शहतूत आदि हैं।

 \\  \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{gold} {\red(ANSWER ᵇʸ ⁿᵃʷᵃᵇ⁰⁰⁰⁸}

Similar questions