Hindi, asked by saurabhkumar926226, 1 year ago

परिश्रम के बिना विद्या नहीं होती है

Answers

Answered by Anonymous
4

परिश्रम सफलता की वह सुनहरी कुंजी हैं जिसके द्वारा मनुष्य अपने किसी भी कार्य में सफल हो सकता है | परिश्रम से जीवन में कोई भी कार्य करना संभव है| फिर चाहे वह कार्य कितना भी कठिन क्यों ना हो |

follow me!

Answered by onlineshailendra
2

Answer:

परिश्रम अर्थात मेहनत, कर्म एवं क्षम के बिना कोई भी काम संभव नहीं है। जीवन में किसी भी काम को करने के लिए परिश्रम की आवश्यकता होती है और परिश्रमी एवं स्वावलंबी व्यक्ति ही अपने जीवन में सफलता हासिल कर पाता है, लेकिन इसके लिए परिश्रम सही दिशा में और सही तरीके से किया जाना बेहद जरूरी है।

वहीं जो लोग सिर्फ किसी काम करने की फिक्र करते हैं और उसके बारे में सोचते रहते हैं, लेकिन उसके लिए मेहनत अथवा प्रयास नहीं करते, ऐसे लोग कभी अपनी जिंदगी में सफल नहीं हो पाते हैं –

वहीं संस्कृत के इस श्लोक में भी परिश्रम के महत्व को बताया गया है –

“आलस्यं हि मनुष्याणां शरीरस्थो महान् रिपुः!

नास्त्युद्यमसमो बन्धुः कृत्वा यं नावसीदति!!”

Similar questions