Hindi, asked by jaiadityablr, 10 months ago

परिश्रम का महत्व बताते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए |​

Answers

Answered by Anonymous
29

मकान नंबर 56

नई कालोनी

जबलपुर ।

दिनांक- 15 जून 2020

प्रिय भाई करन,

आशा है तुम वहां होस्टल में खुश होगे और मन लगाकर पढ़ रहे होगे। पहली बार तुम घर वालों से अलग रह रहे हो। अपना ध्यान रखना और सही काम में मन लगाना। तुम तो जानते ही हो जीवन में कुछ भी प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना कितना जरूरी है।

परिश्रम में वो शक्ति है जो बड़े से बड़े लक्ष्य को पूर्ण कर सकती है। हमेशा मेहनत करना और अपने लक्ष्य को मत भूलना। आलसी लोग जीवन में कुछ भी प्राप्त नही कर सकता।

इसलिए तुम परिश्रम के महत्व को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ।

तुम्हारी बहन

डोली।

Similar questions