पर' शब्द के तीन अर्थ आने वाले तीन तीन वाक्य लिखिए
Answers
Answered by
148
'पर' शब्द के तीन अर्थ इस प्रकार हो सकते है--
1) के उपर --
वाक्य प्रयोग - पवन ने मेज़ पर किताब रखी।
2) पंख --
वाक्य प्रयोग - गौरैया पर फैलाकर उड़ गई।
3) लेकिन --
वाक्य प्रयोग - वह आया, पर मैं उससे मिल न सकी।
1) के उपर --
वाक्य प्रयोग - पवन ने मेज़ पर किताब रखी।
2) पंख --
वाक्य प्रयोग - गौरैया पर फैलाकर उड़ गई।
3) लेकिन --
वाक्य प्रयोग - वह आया, पर मैं उससे मिल न सकी।
Answered by
38
पहला , ' पर ' अर्थात ऊपर ।
उदाहरण :-
1)वहां पर देखो कुछ पड़ा हुआ है ।
2) फ्रिज पर रखा हुआ मूर्ति गिर गया ।
3) ठंड में लोग अधिकतर समय छत पर ही बिताते है।
दूसरा ,' पर ' अर्थात परन्तु ।
उदाहरण :-
1)राम खेलना चाहता है पर उसका पढ़ाई करने का वक्त हो चुका है।
2) कल छुट्टी का दिन है पर काम बहुत सारा बचा हुआ है ।
3) उदय बहुत अच्छा लड़का है पर उसमें घमंड भी बहुत है ।
तीसरा, ' पर ' अर्थात पंख ।
उदाहरण:-
1)चिड़ियों के पर से कलम भी बनते है।
2) चिड़िया अपने पर के सहारे ही उड़ पाती है ।
3) कुछ चिड़ियों के पर बहुत ही सुन्दर होते है ।
नोट:- हिंदी में कई शब्द ऐसे भी है जिसके अलग -
अलग अर्थ होता है । व्याकरण के दृष्टी से इस शब्द
को अनेकार्थी शब्द भी कहते है ।
ठीक उसी प्रकार ' पर ' शब्द भी है ।
पर शब्द के भी कई अर्थ होता है जैसे - ऊपर, परन्तु, पंख ।
Similar questions
Math,
7 months ago
Math,
7 months ago
Math,
7 months ago
Science,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago