Social Sciences, asked by shabc862, 6 months ago

परिषद चुनाव बहिषकार किस परांत में नहिं किया गया

Answers

Answered by piyushsharm31
0

hii mate

लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि इसमें लोगों को अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार मिला है। जो व्यक्ति पसंद हो, जनता बहुमत के आधार पर उसे चुनती है। जो पसंद नहीं उसे नकार सकती है। चुने गए जनप्रतिनिधि का ही जिम्मा होता है कि वह गांव या क्षेत्र की समस्याओं को दूर करे, उनके लिए नई योजनाएं लाए व विकास कार्यो को गति प्रदान करे। इस कड़ी में पंचायती राज संस्थानों के चुनाव लोगों को मौका देते हैं कि वे ऐसे लोगों को चुनें, जो गांव की समस्याएं दूर कर सके। प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से कई स्थानों पर मतदान के बहिष्कार की आवाज उठ रही है। पांगी में जिला परिषद सदस्य के चुनाव का भी एक वार्ड में बहिष्कार किया गया था। मनाली में चार पंचायतों में लोगों ने सरकार से क्षुब्ध होकर नामांकनपत्र ही नहीं भरे। इसके अलावा भी कई पंचायतों से ऐसी आवाजें दबे स्वर में उठती रही हैं

Similar questions