Economy, asked by Pranjal2737, 8 months ago

परिवार व फर्म क्षेत्र अपनी बचत कहाँ जमा करते हैं?

Answers

Answered by Anonymous
0

Explanation:

हर परिवार के लिए वित्तीय नियोजन बहुत आवश्यक है। वित्तीय नियोजन केवल बचत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह एक उद्देश्य के साथ एक निवेश है। यह बचत करने और भावी आय को खर्च करने की एक योजना है। इसका बजट ध्यानपूर्वक तैयार करना चाहिए। वित्तीय नियोजन आपके धन का उचित प्रबंधन कर आपके जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने की एक प्रक्रिया है। जीवन के लक्ष्यों में एक मकान खरीदना, बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए बचत या सेवानिवृत्ति के लिए योजना आदि को शामिल किया जा सकता है।

Answered by sk6528337
0

परिवार व फर्म क्षेत्र की बचत

Explanation:

परिवार व फर्म ये दो ऐसे छेत्र जो अपनी बचत निवेश के रूप में अलग अलग जगहों में जमा करते है। और परिवार व फर्म क्षेत्र अपनी बचत कहा जमा करते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि रिटर्न रेट तथा जोखिम कितना उटना पद रहा है।

परिवार और फर्म द्वारा बचत जमा कराने के कुछ छेत्र इस प्रकार है:

1.बैंक

परिवार तथा फर्म अधिकतर बैंको में पैसे रखते है। यहां इंट्रेस्ट काम प्राप्त होता है मगर पैसा सुरक्षित रहता है।

2.रीयल एस्टेट

रीयल एस्टेट में पैसा लगाने का मतलब है मुनाफ मगर इस क्षेत्र में निवेश से मुनाफा कमाने के लिए काफी समय लग सकता है।

3.स्टॉक एक्सचेंज

स्टॉक एक्सचेंज में पैसा लगाने वाले लोगो को इंट्रस्ट रेट अच्छा मिलता है, मगर यहा जोखिम भी बहुत अधिक होता है।

Similar questions