Geography, asked by anshikamerotha, 1 month ago

पर वासियों की दूसरी तरंग में भारतीयों का प्रवास किन देशों में हुआ​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ प्रवासियों की दूसरी तरंग में भारतीयों का प्रवास किन देशों में हुआ​ ?

सरकार ने फौजियों की दूसरी तरंग में नवीन समय में भारतीयों का प्रवास सबसे अधिक थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर जैसे पूर्वी एशिया के देशों में हुआ।

भारत के प्रवासी दूसरी तरंग में व्यवसायियों, शिल्पी, व्यापारियों और फैक्ट्री मजदूरों के रूप में आर्थिक अवसरों की तलाश में गए यह प्रवृत्ति अब भी जारी है।

1960 के बाद प्रवासियों की तीसरी तरंग में डॉक्टर, अभियंताओं, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों, प्रबंधक, परामर्श दाताओं, वित्तीय विशेषज्ञों तथा संचार माध्यम से जुड़े व्यक्तियों के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंग्डम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जर्मनी आदि देशों में भारत से सबसे अधिक प्रभास हुआ।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions