पर्वत की आंखें किसे कहा गया है? from parvat pradesh and pavas
RabbitPanda:
Ndi?
Answers
Answered by
1
पर्वत की आंखें किसे कहा गया है ?
पर्वत की आंखें पर्वत पर खिलने वाले अनगिनत फूलों को कहा गया है।
व्याख्या :
‘पर्वत प्रदेश में पावस’ कविता में कवि सुमित्रानंदन पंत प्राकृतिक सौंदर्य पहाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन करते हुए कहते हैं कि वर्षा ऋतु में पहाड़ पर खिलने वाले असंख्य फूल पहाड़ की आँखों की तरह कार्य कर रहे हैं। उन फूलों सहित उस विशालकाय पर्वत का प्रतिबिंब दर्पण रूपी तालाब में इस तरह दिखाई दे रहा है, जैसे लगता है कि पहाड़ की एक जोड़ी नहीं बल्कि हजारों आँखें हो और उन आँखोंं से पर्वत अपने प्रतिबिंब को तालाब में निहार रहा है।
Similar questions