Hindi, asked by nitirai49, 10 months ago

पर्वतों को काटकर सड़कें बना देते हैं वे।
सैकड़ों मरुभूमि में नदियाँ बहा देते हैं वे।।
गर्भ में जल-राशि के बेड़े चला देते हैं वे।
जंगलों में भी महा-मंगल रचा देते हैं वे।।
भेद नभ-तल का उन्होंने है बहुत बतला दिया।
है उन्होंने ही निकाली तार की सारी क्रिया।।​

Answers

Answered by rm1012412
9

इस पैराग्राफ में यह एक मजदूर के बारे में कहा गया है । क्या यह सही है। if yes then mark BRAINLIEST

Similar questions