पर्वतपदीय पठार किसे कहते हैं?
Answers
Explanation:
उच्च पर्वतों की तलहटी से स्थित पठारों को पीडमाण्ट, पर्वतपादीय या गिरीपद पठार कहते हैं।
एक तरफ से पर्वतों से घिरे हुए पठार अर्थात पर्वतों के सहारे विस्तृत पठारों को पर्वत पदीय पठार कहते है। उदाहरण के लिए उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के अलपेशियांन श्रेणी के पूर्वी ढाल के सहारे विस्तृत 'पिडमांट' पठार। एवं अर्जेंटीना का पेटागोनिया पठार इसका प्रमुख उदाहरण है। पेटागोनिया शीत मरुस्थल का उदाहरण है यह खनिज संसाधनों में अत्यधिक संपन्न है इसलिए इसे दक्षिण अमेरिका का खनिज भंडार भी कहते हैं by sachin gurjar
Heya Mate............
पर्वतपदीय पठार- पर्वतपदीय पठार वह पठार होते हैं जो पर्वततल और मैदान के बीच उठे समतल भाग पर बनते हैं। महाद्धीपीय पठार- जब पृथ्वी के भीतर जमा लैकोलिथ भू-पृष्ठ के अपरदन के कारण सतह पर उभर आते हैं, तब ऐसे पठार बनते हैं। जैसे- दक्षिण का पठार। तटीयपठार- तटीय पठार वह पठार होते हैं जो समुद्र के तटीय भाग में स्थित होते हैं।
Hope this will help you......
#AD