Hindi, asked by tahannus3339, 11 months ago

परियोजना कार्य - गिरगिट कहानी का कक्षा में या विद्यालय में मंचन कीजिए। मंचन के लिए आपको किस प्रकार की तैयारी और सामग्री की जरूरत होगी उनकी एक सूची भी बनाइए।

Answers

Answered by bhatiamona
3

Answer:

यह कहावत तो  गिरगिट की तरह रंग  बदलना बरसों पुरानी चली आ रही है | अपना काम निकलने के बाद  सब गिरगिट की तरह रंग बदलते है |  

मोहन और सोहन दोनों बहुत अच्छे दोस्त और पड़ोसी भी थे | वह दोनों हमेशा साथ रहते थे | साथ स्कूल जाते थे , साथ खेलते थे | उनके पड़ोस में एक अंकल थे , उन पर किसी भी बात पर विश्वास करना बहुत मुश्किल था | वह कभी कुछ बोलता था और कभी कुछ | वह विश्वास करने लायक नहीं थे| वह आदमी सामने बहुत अच्छा बनता था | जब वह नया-नया आया हमें पता नहीं था , तो हमें उसके स्वभाव के बारे में पता नहीं था | वह बैंक में काम करता था और बहुत बोलता था जब भी कोई काम होगा मुझे बताना | जब हम दोनों एक दिन बैंक गए और हमें कुछ काम था हम अंकल के पास गए और अंकल ने हमारी मदद करने से मना कर दी | उन्होंने ऐसे व्यवहार किया जैसे वह हमें जानते ही नहीं और अपना रंग गिरगिट की तरह बदल दिया | हम दोनों को बड़ी हैरानी हुई की अंकल कैसे बदल गए | सामने और अच्छे बनते है और काम के लिए बोलो तो जानते भी नहीं है |  

व्यक्तियों या वस्तुओं के नाम  = काम

कलाकार, मंच अभिनय = अभिनय

चित्रकार , ब्रश , पेंट = चित्रकारी

संगीतकार ,वायलिन =स्वर लहरी

राकेश, कुर्सी = डाइरेक्टर

स्कूल  वाले = दर्शक  

Similar questions