Hindi, asked by chiranjeev9197, 9 months ago

योग्यता विस्तार - गांधीजी के आदर्शों पर आधारित पुस्तकें पढ़िए; जैसे–महात्मा गांधी द्वारा रचित 'सत्य के प्रयोग' और गिरिराज किशोर द्वारा रचित उपन्यास 'गिरमिटिया'।

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

"सत्य के प्रयोग आत्मकथा"

किताब में पांच भाग का जिक्र

किताब के पहले भाग में गाँधी जी का जन्म, पढाई, उनके बचपन, पसंद, उनकी परेशानी, चोरी और प्रायश्चित, पिता की मृत्यु और उनकी दोहरी शरम आदि समेत उनके बचपन के कई अहम किस्सों का जिक्र है। दूसरे भाग में संसार-प्रवेश, उनका पहला मुकदमा, दक्षिण अफ्रीका की तैयारी, अनुभवों की बानगी, प्रिटोरिया जाते हुए, अधिक परेशानी, प्रिटोरिया में पहला दिन, देश की ओर, हिन्दुस्तान में राजनिष्ठा और शुश्रूषा, बम्बई में सभा आदि उनके करियर से जुड़ी कई बातों का जिक्र है। तीसरे भाग में शान्ति, बच्चों की सेवा, सेवावृत्ति, सादगी, बोअर-युद्ध, लार्ड कर्जन का दरबार, गोखले के साथ एक महीना, काशी में और धर्म-संकट आदि उनके जीवन से संबंधित कई बातों का जिक्र है। चौथे भाग में कड़वा घूंट पिया, बढ़ती हुई त्यागवृति, निरीक्षण का परिणाम, मिट्टी और पानी के प्रयोग हृदय-मंथन, सत्याग्रह की उत्पत्ति, आहार के अधिक प्रयोग, पत्नी की दृढ़ता, घर में सत्याग्रह, संयम की ओर, लड़ाई में हिस्सा, धर्म की समस्या, छोटा-सा सत्याग्रह आदि समेत कई बातों का जिक्र है। इसके बाद सबसे आखिरी और पांचवे भाग में कुंभमेला, लक्षमण झूला, आश्रम की स्थापना, कांग्रेस में प्रवेश,खादी का जन्म, चरखा माला! और उनके जीवन के संघर्षों के बारे में लिखा गया है।

Similar questions