Hindi, asked by mayankjain908, 1 year ago

परियोजना कार्य - कहानी में जिंदगी से प्राप्त अनुभवों को किताबी ज्ञान से ज्यादा महत्त्वपूर्ण बताया गया है। अपने माता-पिता, बड़े भाई-बहिनों या अन्य बुजुर्ग / बड़े सदस्यों से उनके जीवन के बारे में बातचीत कीजिए और पता लगाइए कि बेहतर ढंग से जिंदगी जीने के लिए क्या काम आया-समझदारी / पुराने अनुभव या किताबी पढ़ाई?

Answers

Answered by bhatiamona
71

Answer:

मेरे हिसाब से भी जिंदगी से प्राप्त अनुभवों को किताबी ज्ञान से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है , क्योंकि किताबें पढ़ कर तो परीक्षा पास कर लेते , डिग्रियां लेना बहुत बड़ी बात नहीं है | डिग्रियां लेने से बुद्धि का विकास हुआ है और जीवन-मूल्यों के प्रति हम कितने जागरूक हुए है | , जीवन का  उदेश्य  क्या है ? इसे समझ पाना परम आवश्यक है | असली बात तो जीवन व्यतीत करना होता है अपने जीवन में आई मुश्किलों से बहार निकलना होता है |  जीवन को समझना हमें अपने से बड़ो और उनके जीवन के अनुभवों से लेना चाहिए | उन्होंने हमसे ज्यादा जीवन देखा है , उन्हें हमें ज्यादा पता है जीवन में क्या मुश्किलें आती है उन्हें कैसे बहार निकला जाता है | पुराने अनुभव ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है |  इस लिए बड़े बुजुर्ग विद्वान से सीख कर आगे बढ़ते रहेंगे तो सफ़र आसान होती है |

Answered by jyotimalhotra1064
15

Answer:

Hopefully it will help you.

Please mark as brainlist.

Attachments:
Similar questions