पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगभग 70
पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए लगभग 70
Answers
If not. Let me know..
पर्यावरण के प्रति जागरूकता
एक पुत्र दस कुल का भार संभालता है I दस पुत्र 100 कुल का उद्धार करता है Iएक पेड़ 20 पुत्रों के बराबर है और दस् पेड़ 100 पुत्रों से बढ़के हैं I और सौ पेड़ पुरे पर्य वरण को शुद्ध रखते हैं I
पुत्र भले ही माता पिता का अपमान कर दे लेकिन एक पेड़ भी ऐसा नहीं होगा जो पर्यावरण को दूषित कर दे I तो इतना हम ज़रूर कहेंगे कि हमें हर वर्ष कम से कम पांच पेड़ ही सही लगाना जरुर चाहिए I वर्षा का ना होना या बाढ़ की चपेट में फँस जाना यह सिर्फ पेड़ के कट जाने से और मशीनी युग हो जाने से स्थिति असंतुलित होती जा रही है I
"वृक्षों रक्षति रक्षितः "अर्थात जो वृक्ष की रक्षा करते हैं वृक्ष उनकी रक्षा करते है Iप्लास्टिक के कारण भी ज़मीन की उर्वरा शक्ति घाट रही है I सबसे हानिकारक पॉलिथीन और उससे भी हानिकारक जिसके बिना आज कोई भी काम नहीं चल पा रहा I हर कलम में भरा जाना वाला रिफिल है I एक बच्चे के पास एक महीने में कम से कम 15 रिफिल तो ज़रूर खर्च होते हैं Iइसी हिसाब से सोचिये इतने प्लास्स्टिक जा कहा रहे हैं धरती कैसे उर्वरा होगी Iकैसे अकाल का संकट नहीं आएगा Iनदी में फके कूड़े कचरे वे भी प्रयावरण को प्रभवित करते हैं Iआपलोग सब मिलकर आइये और पर्यावरण में जागरूकता दिखाइए I