पर्यावरण को विनाश से बचाने के लिए आप क्या कर सकते हैं? उसे कैसे बचाया जा सकता है? अपने विचार लिखिए।
Answers
पर्यावरण को विनाश से बचाने के लिए हम पेड़ो की काटने से बचा सकते है | और भारी मात्रा में पदेश लगा सकते है , अपने वनों को नष्ट होने से बचा सकते है|
हम अधिक से अधिक पेड़ लगायें और पेड़ों को कटने से बचायें। धरती पर उपस्थित हरियाली को नष्ट ना करें। हम अपनी नदियों को प्रदूषित ना करें, उनमें व्यर्थ का कचरा और कल-कारखानों का अपविष्ट न बहायें।
पर्यावरण को बचाता जा सकता है :
आधुनिक तकनीक के कारण बहुत सारे अविष्कार हुए है | उस में से कम्पुटर भी एक है| अब सारा काम ऑनलाइन और कंप्यूटर हो गया है | सब कुछ डाटा सुरक्षित रहता | कंप्यूटर होने की वजह से हमारा कागज कम इस्तेमाल होगा और पेड़ भी कम कटेंगे | पेड़ो का बचाव होगा|
हम अपनी हवा को भी प्रदूषित होने से बचायें। वाहनों और फैक्ट्रियों के जहरीले धुएं से हवा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए हम वाहनों का कम से कम उपयोग करें और कारखानों ऐसे उपायों का प्रयोग करें, जिससे प्रदूषण कम हो।
अब तो खाना बनाने के बिजली के चूल्हे का अविष्कार हो गया है | जिससे हमें लकड़ियाँ नहीं जलानी पड़ती | धुँआ से बचाव हो जाता , पर्यावरण दूषित होने से बच जाता है |
बिज़ली से चलने वाले वाहनों का अविष्कार हो गया है | हम सब मिलकर कोशिश करेंगे तो वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण संभव है |