पर्यावरण प्रदूषण के प्रति नागरिकों के प्रमुख दायित्वों का उल्लेख कीजिए।
Answers
Answered by
0
Explanation:
पर्यावरण-संरक्षण एवं प्राकृतिक सन्तुलन को बनाए रखने के लिए हमें घरों में आमतौर से प्रयोग किए जाने वाले रसायनों/कीटनाशकों इत्यादि का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। इन्हें नालियों में अनावश्यक रूप से न बहाएँ तथा पानी के संरक्षण तक सम्भव हो, पानी का कम से कम प्रयोग करें तथा पानी को घरों के आस-पास इकट्ठा न होने दें। आवश्यकता न होने पर पंखे, बत्ती इत्यादि विद्युत उपकरणों को बन्द कर दें। सौर-ऊर्जा पर आधारित कुकर, वाटर-हीटर इत्यादि तथा अन्य संयन्त्रों, धूमरहित चूल्हों और बायोगैस संयन्त्रों का घरों में रोजमर्रा के कार्यों में प्रयोग करें। पुनर्चक्रीकरण योग्य सामग्री जैसे स्टील और काँच द्वारा निर्मित वस्तुओं का ही प्रयोग करें। कागज के दोनों तरफ लिखने की आदत डालें। प्लास्टिक की थैलियों का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। घरों से उत्सर्जित कचरे के विभिन्न भागों जैसे जैवीय कचरा (घासफूस, बगीचा, टहनियाँ इत्यादि), कागज, बोतलें, प्लास्टिक इत्यादि को पुनर्चक्रीकरण क्रिया हेतु अलग-अलग एकत्रित करें। वन्य जीवों के चमड़े, फर, सींग इत्यादि से निर्मित वस्तुओं का उपयोग न करें तथा साथ ही जनसंख्या विस्फोट रोकने हेतु परिवार सीमित रखें। वन्य जीव-जन्तुओं के प्रति क्रूरता न दिखाएँ और ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों का उपयोग करने का प्रयास करें।
Similar questions