Biology, asked by SanjayMedical888, 4 months ago

पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए आप कौन सी चार उपाय करेंगे​

Answers

Answered by khushboopathak8115
2

Answer:

उसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग में तुरंत करें. -पर्यावरण को बचाने के लिए दूसरा उपाय ये करें कि नहाने के टब में पानी भरकर नहाने की जगह बाल्टी में पानी भर कर मग से नहाएं. ऐसा करने से पानी की बचत होगी. -प्रिंटर का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि इसमें इस्तेमाल होने वाले कागज को दोनों तरफ से इस्तेमाल करें.

Answered by devip4198
3

* बड़े-बड़े शहरों/गांवों में दिन-प्रतिदिन जलस्तर गिरता जा रहा है अत: आवश्यकता से अधिक बोरिंग का निर्माण न करना।

* सरकार, नगर पालिका, गैरसरकारी संस्थानों द्वारा शहरी नागरिकों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करना।

* शहरों/गांवों में वाहनों का प्रयोग कम से कम हो तथा जोर से हॉर्न बजाने पर रोक जरूरी।

* अंधाधुंध जंगलों की कटाई से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है अत: खेती, वन तथा जंगलों का योग्य तरीके से रखरखाव करना।

Similar questions