पर्यावरण
संकेत-बिंदु
वृक्षों की भूमिका
( ॐ मनुष्य का स्वार्थ मुख्य कारण
( पर्यावरण सुरक्षा
Answers
Answer:
प्राकृतिक पर्यावरण प्राकृतिक पर्यावरण (Natural Environment) के अन्तर्गत वे सभी जैविक (Organic) एवं अजैविक (Inorganic) तत्त्व शामिल है, जो पथ्वी पर प्राकतिक रूप में पाए जाते हैं। ...
(ii) मानव निर्मित पर्यावरण ...
(iii) सामाजिक पर्यावरण ...
(i) स्थलमण्डल ...
(ii) जलमण्डल ...
(iii) वायुमण्डल ...
क्षोभमण्डल ...
समतापमण्डल
पेड़ पृथ्वी की पारिस्थितिक प्रणाली को संतुलित करने और बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हरे पेड़ और पौधे ऑक्सीजन के साथ वातावरण को भरते हैं, हवा को शुद्ध करते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, वन्य जीवन का समर्थन करते हैं और जलवायु नियंत्रण में सहायता करते हैं।
मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए वातावरण को प्रदूषित और असंतुलित करने में लगे हैं। मानवीय प्रगति की होड़ में हम वृक्षों और जंगलों को काट उनकी जगह इमारतें और कारखाने खड़े कर रहे हैं। हमें प्रगति पाने की लालसा को नियंत्रित कर प्रकृति के दिए सुन्दर वातावरण और हवा से खिलवाड़ बंद करना होगा।