Hindi, asked by abduljaved68, 10 months ago

पर्यावरण दिवस के ऊपर निबंध। (उत्तर उत्तर हिंदी में ही दें)​

Answers

Answered by sandhyasinha0113
1

Explanation:

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस 2020 (World Environment Day 2020) 5 जून को मनाया जाना है. पर्यावरण के लिहाज से देखें तो कोरोना के कहर से परेशान दुनिया को लॉकडाउन के वजह से थोड़ी राहत मिली है. जैसे ही कारखाने, मोटर गाड़ियां चलना बंद हुई, लोग निकलने बंद हुए, प्रकृति ने थोड़ी राहत की सांस ली. लेकिन, एक बार फिर देशभर में लॉकडाउन खुल रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पर्यावरण फिर से दूषित हो जाएगा? इसे बचाने के लिए हमें निम्नलिखित उपायों को फॉलो करना चाहिए..

- केवल विश्व पर्यावरण दिवस को ही प्रकृति के प्रति गंभीर न हों, बल्कि अभियान की तरह इसे स्वच्छ करने हेतु कदम उठाएं

- आसपास को स्वच्छ रखें

- नदी, तलाब, पोखर आदि को कचड़ा फेंक कर दूषित न करें

- जहां संभव हो साइकिल से परिचालन करें, ताकि वायु स्वच्छ रहे. यह हेल्थ के लिहाज से भी लाभदायक है

- महीन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं

- केवल पौधा ही नहीं लगाएं उसके विकास में भी भागीदारी दें

- झारखंड सरकार ने हाल ही में एक पहल की थी. जिसके अनुसार सम्मेलन या आयोजनों में उन्हें सम्मान के तौर पर पौधे गिफ्ट करने को कहा था. इस अभियान को सभी अपनाएं.

इस बार विशेष थीम के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. हर वर्ष की भांति 5 जून को मनाए जा रहे पर्यावरण दिवस का थीम इस बार संयुक्त राष्ट्र ने "प्रकृति के लिए समय" रखा है. जिसका एकमात्र उद्देश्य है लोगों को इसके प्रति जागरूक करना. सन 1972 में सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस को मनाया था. इस दौरान स्वीडन में हुए एक आयोजन में करीब 115 देशों ने हिस्सा लिया था. जिसके बाद भारत समेत अन्य देशों में इसे मनाने की परंपरा शुरू हुई.

Hope it's helpful

Answered by kamlabora9568
1

Answer:

विश्व पर्यावरण दिवस एक अभियान है, जो प्रत्येक वर्ष 5 जून को, विश्वभर में पर्यावरण के नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। इस अभियान की शुरुआत करने का उद्देश्य वातावरण की स्थितियों पर ध्यान केन्द्रित करने और हमारे ग्रह पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव का भाग बनने के लिए लोगों को प्रेरित करना है।

Explanation:

विश्व पर्यावरण दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा मानव पर्यावरण के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के अवसर पर 1972 में हुई थी। हालांकि, यह अभियान सबसे पहले 5 जून 1973 को मनाया गया। यह प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है और इसका कार्यक्रम विशेषरुप से, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित किए गए वार्षिक विषय पर आधारित होता है

Similar questions