Hindi, asked by singhsahil4360, 10 months ago

पर्यायवाची शब्द चित्र सहित।

Answers

Answered by lakshmik2158
2

Answer:

चित्र (Chitr) का पर्यायवाची शब्द होगा - फ़ोटो, तसवीर, छायाचित्र, छबि, तसवीर, प्रतिमा, चेहरा, शकल, आकृति,चित्रांकन, बयान, वर्णन चित्रकारी, चित्र, तसवीर, अंकित करने का कार्य। किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं। चूंकि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। जैसे पर्यायवाची शब्द फूल, पुष्प, सुमन, कुसुम, मंजरी, प्रसून इत्यादि। पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’भी कहते हैं। पर्यायवाची शब्द किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक हैं जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।

Similar questions