Hindi, asked by isha035, 1 year ago

२ पर्यायवाची शब्द - शेर

Answers

Answered by tejasmba
70

शेर के पर्यायवाची शब्द - केसरी, वनराज, सिंह
Answered by dualadmire
26

शेर के पर्यायवाची हैं : सिंह, केसरी, वनराज, आदि।

पर्यायवाची शब्द वह शब्द होते हैं जिनके अर्थ समान हों और वे एक दुसरे के स्थान पर किसी भी वाक्य में प्रयोग किये जा सकें।

परंतु इन समानार्थी शब्दों को एक दुसरे के स्थान पर इस्तेमाल करने से पहले उस वाक्य की और उस शब्द की उपयोगिता देखी जाती है। सिर्फ उन्हीं समानार्थी शब्दों को एक दुसरे के स्थान पर इस्तेमाल किया जा सकता है जिनका अर्थ उस वाक्य के लिए उपयुक्त हो।

Similar questions