Hindi, asked by qwertyuiopasdf5982, 1 year ago

Paragraph about Space ship in hindi

Answers

Answered by gopi5336
0

Answer:

धरती पर जनसंख्या (Population) बढ़ती जा रही है । जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ मनुष्य की नाना प्रकार की समस्याएँ (Problems) भी बढ़ती जा रही हैं । हो सकता है, एक समय ऐसा आए जब धरती पर रहने की जगह न हो ।

इसलिए वैज्ञानिकों ने यह पता लगाना शुरू किया कि क्या धरती के अलावा अन्य किसी ग्रह या उपग्रह (Planet or Satellite) पर रहने की शुरूआत की जा सकती है ? साथ ही अमेरिका और रूस (Russia) ने यह पता लगाना शुरू किया है कि अन्तरिक्ष (Space) में जाकर कुछ ऐसी जानकारी । (Information) हासिल की जाए जिससे धरती की कठिनाइयों (Difficulties) को कम करने तथा मनुष्य को नयी-नयी सुविधाएँ प्रदान करने में सफलता मिल सके । इस कोशिश में बड़े-बड़े देशों के साथ भारत ने भी उल्लेखनीय (Notable) कार्य किये हैं ।

. अन्तरिक्ष यात्रा के दौरान मरने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री सोवियत के कॉस्मो नॉट व्लादिमीर थे। वो धरती पर वापस आते समय स्पेसक्राफ्ट के क्रैश हो जाने की वजह से मारे गए थे।

6. 13 नवम्बर 1957 में लाइका नामक कुतिया ने स्पेसयान में बैठकर धरती का चक्कर लगाया था लेकिन वो जीवित नही लौट पाई थी।11. अंतरिक्ष Space मे अगर आप गला फाड़कर भी चिल्लाए तो भी आपकी आवाज कोई नही सुनेगा क्यूंकि अंतरिक्ष मे आपकी आवाज को एक जगह से दूसरी जगह पहुचाने के लिए कोई भी माध्यम नही है।

12. अंतरिक्ष यात्री भोजन को तरल के रूप में ग्रहण करते है क्योंकि ठोस भोजन हवा में तैरने लगते है जिससे वो किसी की भी आंख, कान, नाक में घुस सकता है। इसका कारण अंतरिक्ष मे गुरुत्वाकर्षण का नही होना है।

13. अंतरिक्ष मे बिना स्पेस सूट के आप शरीर के फटने से मर जायेंगे क्यूंकि वहां पर हवा का दबाव नही है।

14. स्पेस में धातु के दो दुकड़े अगर पास आये तो वो आपस मे जुड़ जाते है।

15. रोचक बात यह है कि दुनिया की सबसे बड़ी दीवार चीन की दीवार अंतरिक्ष से दिखाई नही देती है क्यूंकि चीन में प्रदूषण की मात्रा बहुत ज्यादा है।

16. अंतरिक्ष स्टेशन पर हर 90 मिनट में सूर्योदय होता है जिससे अंतरिक्ष यात्रियों को सोने में परेशानी हिती है।

17. धरती पर सूरज नीला दिखाई देता है लेकिन अंतरिक्ष में सूर्य काला दिखाई देता है।

18. अंतरिक्ष Space मे मनुष्य बिना किसी स्पेससूट के केवल 2 मिनट ही जिंदा रह सकता है और इसके बाद शरीर के फटने के कारण मृत्यु हो जाती है।

19. अंतरिक्ष मे पले बढ़े कॉकरोच , पृथ्वी पर मौजूद कॉकरोच से बड़ा और ताकतवर होता है।

20. किसी भी अन्तरिक्ष यात्री ने पहली बार वर्ष 10 अगस्त 2015 को अंतरिक्ष मे विशेष रूप से उगे खाने को खाया था।

Similar questions