वाच्य बदलो:-
आओ नौका विहार कर लें।
Answers
आओ नौका विहार कर लें।
ये एक कर्तृवाच्य है, उसका वाच्य परिवर्तन कर्मवाच्य और भाववाच्य में होगा, जो कि इस प्रकार है...
आओ नौका विहार कर लें।
कर्मवाच्य ➲ आओ नौका द्वारा विहार कर लें।
भाववाच्य ➲ आओ नौका विहार करा जाये।
✎... वाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं।
वाच्य के तीन भेद होते हैं.
• कर्तृवाच्य
• कर्मवाच्य
• भाववाच्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
चलो घूमने चलते हैं। (भाव वाच्य में बदलें)
https://brainly.in/question/8893882
निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन कीजिए:
(क) क्या तुम्हारे द्वारा इंद्रधनुष देखा गया है? (कर्तृवाच्य में)
(ख) चिड़िया उड़ नहीं पाती। (भाव वाच्य में)
(ग) वह लिख नहीं सकता। (वाच्य का नाम बताइए)
(घ) हमारी टीम द्वारा मैच खेला गया। (कर्तृ वाच्य में)
https://brainly.in/question/14878892
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○