Hindi, asked by Arpan7807, 10 months ago

Paragraph of I am a water saviour 150 words

Answers

Answered by PravinRatta
6

मै पानी बचाने के समर्थन में हूं। पानी हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। बिना पानी के हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।

हमे खुद जिम्मेदार बन कर पानी बचाने को सोचना चाहिए। हम खुद रास्ते खोज सकते हैं पानी बचाने के लिए।

जब हमारे पानी की टंकी भर जाती है तो उससे गिरने वाले पानी को हमें संरक्षित करना चाहिए और उसे बाकी काम के लिए प्रयोग करना चाहिए।

वर्षा के पानी को हम अपने घर में व्यवस्था कर के बचा सकते हैं और इसे हम नहाने और बर्तन धोने के कार्य में का सकते हैं। कपड़े धोने के बाद बचे पानी से हम अपने घर की सफाई कर सकते हैं। नहाने के समय बेवजह बहते पानी को रोकना चाहिए।

हम अगर कहीं भी नल को खुला देखते हैं तो ये हमारी आदत होनी चाहिए कि हम उसे बंद कर दें। अगर हम अपनी आदत नहीं सुधारेंगे तो हमे आने वाले वक्त में परेशानी होगी।

Similar questions