Hindi, asked by sahil2006bbt, 11 months ago

Paragraph on anubhavi gyan hi sachha gyan 100 words

Answers

Answered by AadilPradhan
8

हमारे एजुकेशन सिस्टम में थ्योरी पर बहुत जोर दिया जाता है। निःसंदेह किसी भी विषय के बारे में सीखने के लिए उसके बेसिक पहलुओं को जान लेना जरूरी होता है, परंतु उसे जीवन में इस्तेमाल करने के लिए व्यावहारिक ज्ञान का होना अत्यंत आवश्यक है।

जब इंसान अपने जीवन में निजी तौर पर किसी अवस्था का अनुभव करता है तब ही उसे इस बारे में व्यावहारिक रूप से निपटने की जानकारी मिलती है। स्कूल-कॉलेज में प्राप्त किया गया ज्ञान परीक्षा में अच्छे अंक अवश्य दिला सकता है, परंतु जब जीवन में उस ज्ञान को उपयोग करने की बात आती है तो इंसान अक्सर अपने सामर्थ्य को अधूरा महसूस करता है। इसलिए कहते हैं कि अनुभवी ज्ञान ही सच्चा ज्ञान है।

Similar questions