Paragraph on corona virus in hindi
Answers
Corona Virus
कोरोनवायरस (सीओवी) वायरस का एक बड़ा परिवार है जो सामान्य सर्दी से लेकर गंभीर बीमारियों जैसे मध्य पूर्व रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS-CoV) और गंभीर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS-CoV) का कारण बनता है। एक उपन्यास कोरोनावायरस (nCoV) एक नया तनाव है जो पहले मनुष्यों में पहचाना नहीं गया है। कोरोनावीरस ज़ूनोटिक हैं, जिसका अर्थ है कि वे जानवरों और लोगों के बीच संचारित होते हैं। विस्तृत जांच में पाया गया कि SARS-CoV को केवेट बिल्लियों से मनुष्यों और MERS-CoV से ड्रोमेडरी ऊंटों से मनुष्यों तक पहुँचाया गया। कई ज्ञात कोरोनवीरस उन जानवरों में घूम रहे हैं जिन्होंने अभी तक मनुष्यों को संक्रमित नहीं किया है। संक्रमण के सामान्य लक्षणों में श्वसन संबंधी लक्षण, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम, गुर्दे की विफलता और यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है। संक्रमण को रोकने के लिए मानक सिफारिशों में नियमित रूप से हाथ धोना, खाँसने और छींकने पर मुंह और नाक को ढंकना, मांस और अंडे को अच्छी तरह से पकाना शामिल है। खांसी और छींकने जैसी सांस की बीमारी के लक्षण दिखाने वाले किसी के भी निकट संपर्क से बचें।
कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है । इस वायरस के संक्रमण की शुरुआत चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में हुई थी । कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रमुख लक्षणों में बुखार , जुखाम , सांस लेने में तकलीफ , नाक बहना व गले में खराश जैसी समस्याएं होती है यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है । इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है । सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है । कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथों को कई बार साबुन से धोना चाहिए । सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है । खाॅसतें या छींकते समय नाक और मुंह को रूमाल या टिशू पेपर से ढक कर रखें । मास्क व ग्लव्स का प्रयोग करें ।
कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फेल रहा है । यह वायरस बहुत सूदन (छोटा) लेकिन प्रभावी है । पिछले कुछ दिनों में लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है । इसकी चपेट में उनाने से अब तक हजारों व्यक्तियों की मौत हो चुकी है । (W.H.O) विश्व स्वास्थम् संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।