paragraph on how you spent ur winter vacation in hindi
Answers
Answered by
37
बिस्तर से उठते ही मैंने गरम कपड़े पहन लिए । ऊनी शाल ओढकर मैंने कुल्ला-दातुन किया और नित्यकर्म से निपटा । चाय पीकर मैंने पैंट, कोट, जरसी, मोजे और जूते पहन लिए और कानों में मफलर लपेटकर मैं घर के बाहर सैर करने को निकल पड़ा । उस दिन स्कूल तो बन्द था ही । बड़े दिन की छुट्टी थी ।
बाहर आकर मैंने देखा कि बड़ी ठंडी और बर्फीली हवा चल रही थी । कुहरा अभी तक छाया हुआ था । 3-4 मीटर के आगे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था । आने-जाने वाली कारें और स्कूटर अपनी बत्तियाँ जलाये, धीरे-धीरे जा रहे थे क्योंकि उन्हें भी अधिक दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था ।
मैदान की घास पर पाले की हल्की सफेद पर्त जमी थी । ऐसे में सैर करने के लिए निकलना बड़ी हिम्मत का काम था । सड़क पर कुछ ही दूरी पर मैंने एक कुत्ता मरा हुआ देखा । सभवत: रात की ठंड से वह मर गया था ।
बाहर आकर मैंने देखा कि बड़ी ठंडी और बर्फीली हवा चल रही थी । कुहरा अभी तक छाया हुआ था । 3-4 मीटर के आगे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था । आने-जाने वाली कारें और स्कूटर अपनी बत्तियाँ जलाये, धीरे-धीरे जा रहे थे क्योंकि उन्हें भी अधिक दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था ।
मैदान की घास पर पाले की हल्की सफेद पर्त जमी थी । ऐसे में सैर करने के लिए निकलना बड़ी हिम्मत का काम था । सड़क पर कुछ ही दूरी पर मैंने एक कुत्ता मरा हुआ देखा । सभवत: रात की ठंड से वह मर गया था ।
Similar questions