History, asked by rahulpanwar2022, 4 months ago

paragraph on प्रदूषण​

Answers

Answered by goodbest1975
2

Explanation:

विज्ञान के इस युग में मानव को जहां कुछ वरदान मिले है, वहां कुछ अभिशाप भी मिले हैं। प्रदूषण एक ऐसा अभिशाप हैं जो विज्ञान की कोख में से जन्मा हैं और जिसे सहने के लिए अधिकांश जनता मजबूर हैं।

प्रदूषण का अर्थ : प्रदूषण का अर्थ है -प्राकृतिक संतुलन में दोष पैदा होना। न शुद्ध वायु मिलना, न शुद्ध जल मिलना, न शुद्ध खाद्य मिलना, न शांत वातावरण मिलना।

प्रदूषण कई प्रकार का होता है! प्रमुख प्रदूषण हैं - वायु-प्रदूषण, जल-प्रदूषण और ध्वनि-प्रदूषण ।

Answered by Anonymous
8

 \huge\boxed{\fcolorbox{white}{pink}{ प्रदुषण}}

जब वायु, जल, मृदा आदि में अवांछनीय तत्व घुलकर उसे इस हद तक गंदा कर देते है, कि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालने लगे तो उसे प्रदूषण कहते हैं। प्रदूषण से प्राकृतिक असंतुलन पैदा होता है। साथ ही यह मानव जीवन के लिए भी खतरे की घंटी है। ... वनों की अंधाधुंध कटाई भी प्रदूषण के कारको में शामिल है।

प्रदूषण से आशय-जब किसी वस्तु, पदार्थ तथा तत्व के प्राकृतिक गुणों में विकृति या मिलावट आ जाती है। तब उस विकृति या मिलावट को प्रदूषण कहा जाता है। उदाहरण के लिए, कारखानों की चिमनियाँ तथा यातायात के साधनों से निकलने वाले धुएँ से वायु प्रदूषित हो रही है।

________________________

Similar questions